Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]
पुंछ, 6 जनवरी (हि.स.)। पुंछ जिले के कई इलाकों में सुरक्षाबलों ने शनिवार को तलाशी अभियान चलाया है। यह तलाशी अभियान क्षेत्र में आतंकियों की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलने के बाद चलाया गया है।
दरअसल, शनिवार को क्षेत्र में आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि के बारे में पुख्ता सूचना मिलने के बाद भारतीय सेना की रोमियो फोर्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया है। क्षेत्र में सुरक्षाबलों का व्यापक तलाशी अभियान फिलहाल जारी है।
उल्लेखनीय है कि 30 दिसंबर, 2023 को जम्मू-कश्मीर पुलिस की रोमियो फोर्स और एसओजी ने पुंछ के कसबलारी इलाके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था। बाद में सेना ने कसबलारी क्षेत्र के जंगल में विस्फोटकों को मौके पर ही नष्ट कर दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/दधिबल
[ad_2]
Source link