Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

लखनऊ, 06 जनवरी (हि.स.)। बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के बी डिविजन के फाइनल में एलडीए ने ट्रम्फ क्रिकेट एकेडमी को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। इस मैच में एलडीए के गेंदबाज सत्यजीत सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 13 रन देकर तीन विकेट झटके।
ट्रम्फ क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 98 रन बनाकर पवेलियन लौट गया। सलामी बल्लेबाज ऋषभ मिश्रा मात्र चार रन बनाकर आउट हो गये, जबकि दूसरे क्रम के बल्लेबाज सूर्य सिंह शून्य पर ही पवेलियन लौट गये। सौरभ और जशमेद ने 21-21 रन का योगदान दिया।
वहीं एलडीए की टीम मात्र दो विकेट गवांकर 102 रन बना लिये और मैच को आठ विकेट से जीत लिया। हिमांशु ने सर्वाधिक 43 रन बनाये। वहीं सलामी बल्लेबाज शिवम पांच रन पर आउट हो गये।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/मोहित
[ad_2]
Source link