Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

नई दिल्ली, 4 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क मामले में नामित व्यक्तिगत आतंकवादी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला के करीबी सहयोगी मनप्रीत सिंह उर्फ पीटा के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। एनआईए ने नई दिल्ली में विशेष अदालत के समक्ष बहु-राज्य आतंकवादी-गैंगस्टर-ड्रग तस्कर नेटवर्क मामले में पीटा के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। इस मामले में यह तीसरी चार्जशीट थी। इसमें अब तक 21 आरोपितों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया जा चुका है।
एनआईए के मुताबिक खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के संचालक कनाडा स्थित अर्श डाला के निर्देश पर पीटा फिलीपींस से जबरन वसूली का काम कर रहा था। मनप्रीत सिंह उर्फ पीटा भारत-पाकिस्तान सीमा से हथियार इकट्ठा करने और अर्श डाला व केटीएफ के लिए धन जुटाने के लिए जबरन वसूली कॉल करने में सक्रिय रूप से शामिल था। केंद्र ने फरवरी 2023 में केटीएफ को आतंकवादी संगठन घोषित करते हुए उस पर प्रतिबंध लगा दिया था। मनप्रीत सिंह उर्फ पीटा आतंकी अपराधों और साजिशों को अंजाम देने के लिए आतंकवादी गिरोह के लिए सदस्यों की भर्ती करने में भी लगा हुआ था। उसे पिछले साल फिलीपींस से निर्वासन के बाद गिरफ्तार किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल
[ad_2]
Source link