Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

– 530 उम्मीदवारों का चयन
इंदौर, 8 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी-पीएससी) ने राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा-2021 का सोमवार को परिणाम जारी कर दिया है। इसमें 530 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। विभिन्न विभागों में 446 रिक्त पदों को लेकर आयोग ने 394 मुख्य और 136 अनुपूरक सूची बनाई है। अधिकारियों के मुताबिक चयन परिणाम केवल 87 प्रतिशत पदों का घोषित किया गया है। बाकी 13 प्रतिशत उम्मीदवारों को प्रावधिक सूची में रखा गया है।
गौरतलब है कि मप्र लोक सेवा आयोग ने 30 दिसंबर-2021 को विज्ञापन निकाला था, जिसमें सहायक यंत्री सिविल के 446 पद रखे गए थे। ये पद गृह निर्माण, पीडब्ल्यूडी, पंचायत, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य और नगरीय विकास विभाग में रिक्त है। राज्य अभियांत्रिकी परीक्षा 2021 की परीक्षा 30 जुलाई 2022 को आयोजित की गई। लिखित परीक्षा का दो भाग में परिणाम निकाला गया, जो चार नवंबर और 30 नवंबर 2022 को घोषित किया।
इसके बाद आयोग ने परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार के लिए नवंबर में साक्षात्कार रखे। प्रक्रिया दो नवंबर से 23 दिसंबर 2023 तक चली। ओबीसी आरक्षण का मुद्दा न्यायालय में होने से आयोग ने कुल पदों का 87 प्रतिशत मुख्य भाग और 13 प्रतिशत प्रावधिक भाग में बांटा। इसके आधार पर परिणाम घोषित किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
[ad_2]
Source link