Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

भोपाल, 28 मार्च (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार, दूसरे चरण में मध्य प्रदेश के सात संसदीय क्षेत्रों में 26 अप्रैल को मतदान होना है। इसके लिए आज (गुरुवार को) अधिसूचना जारी होगी और इसके साथ ही नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। इन सात लोकसभा क्षेत्रों के लिए चार अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र भरे जाएंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं। दूसरे चरण में लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक- 6 टीकमगढ़ (अजा), क्रमांक-7 दमोह, क्रमांक-8 खजुराहो, क्रमांक-9 सतना, क्रमांक-10 रीवा, क्रमांक-17 होशंगाबाद और क्रमांक- 29 बैतूल (अजजा) में मतदान कराया जाएगा। दूसरे चरण के लिए निर्वाचन अधिसूचना आज गुरुवार को जारी होगी। प्रत्याशियों द्वारा इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख चार अप्रैल है। इसके अगले दिन पांच अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र भर चुके अभ्यर्थी आठ अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा। सभी चरणों के मतदान की मतगणना 4 जून 2024 को होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश