Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

भोपाल, 5 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने शुक्रवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कार्यभार ग्रहण से पूर्व मंत्रालय में सपत्नीक पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल, अन्य अधिकारी और जन-प्रतिनिधियों के साथ परिजन भी मौजूद रहे।
कृषि मंत्री कंषाना ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद युवा उद्यमियों को सौगात देने के साथ अपने कार्य की शुरुआत की। उन्होंने 265 मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं के संचालन का जिम्मा युवा उद्यमियों को सौंपने संबंधी कार्य-योजना का अनुमोदन किया। एसीएस अशोक वर्णवाल ने बताया कि कार्य-योजना के क्रियान्वयन से 265 मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं में मृदा नमूनों के परीक्षण का जिम्मा युवा उद्यमियों को मिलेगा। इससे रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी और नि:संदेह बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
[ad_2]
Source link