Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]
भोपाल, 10 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश में नई सरकार बनने के बाद लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक पर जारी की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1576.61 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। साथ ही सामाजिक न्याय विभाग की 12 पेंशन स्कीम के 56 लाख हितग्राहियों के खातों में भी 341 करोड़ ट्रांसफर किए।
राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में बुधवार को राज्यस्तरीय लाडली बहना कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कन्या पूजन से की। उन्होंने 15 जनवरी तक मनाए जाने वाले महिला सशक्तीकरण सप्ताह की शुरुआत महिलाओं को उपहार में कंगन और मिठाई देकर की। इसे मकर संक्रांति उत्सव नाम दिया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार लाड़ली बहना की राशि डाल रही है, पता नहीं कांग्रेस के लोगों का पेट क्यों दुखता है। कहते हैं कि दे ही नहीं सकते। उन्होंने कहा कि जब आज राशि देते देख रहे तो कहते हैं कि अब दे दी, अगली बार नहीं देंगे। तुम उम्मीद में बैठे रहो, हम हर बार देते रहेंगे। तुमने तो कभी नहीं दी, जो दे रहे हैं, उन पर उंगली उठा रहे हो।
हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/मुकेश
[ad_2]