Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

प्रयागराज, 05 जनवरी (हि.स.)। लुधियाना (पंजाब) में 6 जनवरी से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बालिका विद्यालयीय फुटबाल प्रतियोगिता के लिए शहर की लकी दीप का चयन उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम में किया गया है। विद्यालयीय बालिका फुटबॉल संयोजक एवं प्रयाग महिला विद्यापीठ इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. कविता सिंह के अनुसार मेरी वानामेकर इंटर कॉलेज की छात्रा लकी दीप सदर बाजार मैदान पर अनिल सोनकर से प्रशिक्षण लेती हैं। लकी के चयन पर बृजेश श्रीवास्तव, डॉ. अनूप श्रीवास्तव, डॉ. रंजना सिंह, अंजना सिंह, मकबूल अहमद, धीरज सोनकर, दिलीप कनौजिया, वीणा सिंह, गीता शाह, प्रेम भूटानी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त
[ad_2]
Source link