Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

जलपईगुड़ी, 05 जनवरी (हि.स.)। जिले के मेटेली ब्लॉक के मालबाजार 46 बटालियन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) कैंप के अंदर जवानों ने शुक्रवार को तेंदुए के एक शावक को घूमते हुए देख दहशत में आ गए। एसएसबी ने इसकी सूचना वन विभाग के खुनिया स्क्वाड को दी। सूचना पर वन विभाग के खुनिया स्क्वाड के वनकर्मी मौके पर पहुंचे।
वन विभाग के खुनिया स्क्वाड के रेंजर सजल कुमार दे ने कहा कि तेंदुए के शावक को निगरानी में रखा गया। जवानों को रात में कैंप के अंदर सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो दिनों से एक तेंदुआ शावकों के साथ एसएसबी कैंप के आसपास घूमते हुए देखा गया था। कैंप क्षेत्र के पास कई छोटे चाय बागान है। माना जा रहा है कि तेंदुआ उस छोटे से चाय बागान से शावक के साथ कैंप में घुसा है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा
[ad_2]
Source link