Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]
जींद, 3 जनवरी (हि.स.)। द पटवार एंड कानूनगो एसोसिएशन के आह्वान पर पटिवारियों ने तीन दिवसीय धरने की शरूआत की। इस दौरान पटवारियों ने कोई काम नही किया। पटवारियों के काम न करने से राजस्व विभाग से जुडा हर कार्य प्रभावित हो गया। जिससे लोगों को परेश्शानी का सामना करना पड़ा। पटवारियों के कामकाज छोडऩे के चलते राजस्व विभाग से संबंधति रजिस्टरी, इंतकाल, जमाबंदी, फर्द जैसे कार्य प्रभावित हुए। जिन लोगों ने पहले टोकन लिए हुए थे, उनकी रजिस्टरी का कार्य सुचारू रूप से हुआ, लेकिन बुधवार से पटवारियों की हडताल के चलते जमीन खरीद-फरोख्त, रिकार्ड से संबंधित कार्य प्रभावित हो गए। जिससे आमजन को परेशानी हुई। लोग पटवार भवन में तो पहुंचे लेकिन पटवारियों की हडताल के चलते वापस लोट गए।
द पटवार एंड कानूनगो एसोसिएशन के जिला प्रधान सूबे सिंह के नेतृत्व में पटवारी पटवार भवन में एकत्रित हुए धरने की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में पटवारी की संख्या जहां चार हजार के आसपास होनी चाहिए थी, अब मात्र 1400 पटवारी ही काम कर रहे हैं। जिससे पटवारियों पर काम का अत्यधिक बोझ बढ़ गया है। ऐसे में सरकार यथाशीघ्र पटवारी की नियमित भर्ती करे ताकि जनता के काम भी समय पर हो सकें। उन्होंने कहा कि 2019 से गिरदावरी कंप्यूटर सहायक का पैसा आजतक भी नही मिला है। 2016, 2019 व 2023 तीनों बैच एक वेतनमान 32100 पर आ गए हैं। जिस से चंद पटवारियों के वेतनमान में मात्र 700 रुपये का लाभ हुआ है। ऐसे में 2016 से पहले वालों को इस निर्णय से एक रुपये का भी लाभ नही पहुंचा है बल्कि इंक्रीमेंट व एसीपी की हानि हुई है।
उन्होंने कहा कि संगठन उपमुख्यमंत्री व राजस्व मंत्री से भी कई बार मिल चुके हैं तथा अपना पक्ष रखते हुए समय लेने के लिए मुख्यमंत्री को भी ई-मेल भेजी गई थी। जिसका जवाब आजतक भी नही आया है। प्रत्येक जिला में एसोसिएशन द्वारा उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन भी भेजे जा रहे हैं। जिसमें मांग की जा रही है कि नायब तहसीलदार की विभाग की परीक्षा जो साल में दो बार करवाए जाने का प्रधान है, वह तीन साल बीतने पर एक बार भी नही हुई है। जिससे कर्मचारी बिना प्रमोशन के ही सेवानिवृत हो रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
[ad_2]
Source link