Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

जलपाईगुड़ी, 08 जनवरी (हि.स.)। एनजेपी स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाया जा रहा है जिसके निरीक्षण पर सोमवार को जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत राय पहुंचे। इस दौरान उनके साथ डाबग्राम-फूलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी, डीआरएम सुरेंद्र कुमार समेत रेलवे के चीफ आर्किटेक्ट और संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। सांसद ने स्टेशन के बाहर के सभी कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया।
सांसद जयंत राय ने कहा कि उत्तर भारत का प्रवेश द्वार एनजेपी स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाया जा रहा है। काम की गुणवत्ता और कार्यों को देखने के लिए अधिकारियों के साथ पहुंचे है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/गंगा
]