Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

मंडी, 3 जनवरी (हि.स.)। सोमवार शाम को पास लेने को एक्स लेकर आपस में झगड़ते हुए ब्यास नदी में गिरे दो चालाकों में से एक का शव बुधवार को बरामद कर लिया गया है। शव की पहचान अमनदीप सिंह पुत्र सरदार चरण सिंह निवासी जालंधर के रूप में हुई है।
इस शव को माहूंनाग डाईविंग एसोसिएशन सुंदरनगर के डाईवर श्याम लाल, शिव राम, तिलक राज, मनु और लक्ष्मण दास ने कड़ी मशक्कत के बाद पानी के नीचे से ढूंढ निकाला। इस कार्य में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, क्यूआरटी और स्थानीय पुलिस ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई।शव को पोस्टमार्टम के लिए जोनल हॉस्पिटल मंडी भेज दिया गया है।
शव को देखने से पता चल रहा है कि गिरने से पहले इसका सिर किसी पत्थर से जोर से टकराया है और सिर पर गहरी चोट लगने के बाद पानी में गिरने से उसकी मौत हो गई। वहीं, दूसरे व्यक्ति की तलाश भी दिन भर जारी रही, लेकिन उसका कहीं कोई अता-पता नहीं चल सका। इस कारण सर्च ऑपरेशन को बंद कर दिया गया है। वीरवार से सर्च ऑपरेशन को फिर से शुरू किया जाएगा। सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने एक व्यक्ति का शव मिलने की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि दूसरे व्यक्ति की तलाश लगातार जारी है। आज सुबह 9 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था और दोपहर करीब साढ़े 3 बजे एक शव बरामद हुआ है। पुलिस शवों की तलाश भी कर रही है और जो जो साक्ष्य सामने आ रहे हैं, उसी आधार पर मामले की जांच को भी आगे बढ़ा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ मुरारी/सुनील
[ad_2]
Source link