Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

देहरादून, 07 जनवरी (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के माध्यम से गन्ने की खरीद का मुद्दा उठाया है।
रविवार को अपने ट्वीटर से ट्वीट करते हुए हरीश रावत ने कहा है कि गन्ने का पिराई का सीजन आधे से ज्यादा बीत चुका है। किसान को अभी भी अपने गन्ने का खरीद मूल्य मालूम नहीं है। किसान संगठन निरंतर आवाज उठा रहे हैं, हमने भी उनकी आवाज में आवाज मिलाने का काम किया था। बीच में अस्वस्थता के कारण मुझे किसान सम्मान यात्राएं स्थगित करनी पड़ी। अब मैंने तय किया है कि मैं 11 जनवरी, 2024 को दोपहर 2 बजे, बालावाली चौक लक्सर से लक्सर की तहसील तक #पदयात्रा करूंगा। हमारी मांग है, गन्ने का खरीद मूल्य घोषित करो ?425 के पार, मुआवजा देने में जो सरकार ने अपमान किया है। किसान का उसके लिए सरकार किसानों से क्षमा मांगे, ट्यूबवेल इत्यादि जो खराब पड़े हैं उनको जल्दी ठीक करो, मांगें बहुत सारी हो सकती हैं लेकिन प्रमुख मांग है #गन्ने का खरीद मूल्य घोषित करो। आप सब किसान हितैषी 11 जनवरी को 2 बजे, बालावाली चौक पर सादर आमंत्रित हैं और यदि मामला तब भी हल नहीं हुआ तो याद रखना हमारा अगला मुकाम लब्बिाहेड़ी व डोईवाला चीनी मिल होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
[ad_2]
Source link