Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

नई दिल्ली, 04 जनवरी (हि.स.)। भारत और नेपाल के बीच गुरुवार को चार करार पर हस्ताक्षर हुए और संयुक्त रूप से सीमा पार तीन वितरण लाइन का उदघाटन किया गया।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर दो दिवसीय काठमांडू दौरे पर हैं। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और उनके समकक्ष एन.पी. साउद ने आज भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की 7वीं बैठक की सह-अध्यक्षता की।
विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर बताया कि उच्च प्रभाव वाली सामुदायिक विकास परियोजनाओं का कार्यान्वयन, दीर्घकालिक ऊर्जा व्यापार, नवीकरणीय ऊर्जा विकास में सहयोग, मुनाल उपग्रह पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ। इसी मौके पर जजरकोट के भूकंप पीड़ितों के लिए पांचवें चरण की राहत सामग्री सौंपी गयी। साथ ही, हमने संयुक्त रूप से तीन अंतरराष्ट्रीय ट्रांसमिशन लाइनों का उद्घाटन किया।
विदेश मंत्री ने संयुक्त आयोग की बैठक को सार्थक बताया और कहा कि हमारी चर्चाएं विशेष रूप से हमारे समग्र द्विपक्षीय संबंधों, व्यापार और आर्थिक संबंधों, भूमि, रेल और हवाई कनेक्टिविटी परियोजनाओं, सुरक्षा सहयोग, कृषि, ऊर्जा, जल संसाधन, आपदा प्रबंधन, पर्यटन, नागरिक उड्डयन, लोगों से लोगों के संबंधों, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और विकास साझेदारी पर केंद्रित थीं।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/दधिबल
[ad_2]
Source link