Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

शिलांग, 06 जनवरी (हि.स.)। मेघालय के पश्चिम गारो हिल्स जिले के तुरा में 15 से 20 जनवरी तक आयोजित होने वाले 5वें मेघालय गेम्स का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। इसका आयोजन पहली बार तूरा में किया जा रहा है।
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने शनिवार को राष्ट्रपति के कार्यक्रम की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति की उपस्थिति राज्य के युवाओं को प्रोत्साहित करेगी।
उल्लेखनीय है कि इस गेम्स में तीन हजार एथलीट 22 तरह के खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। इसमें पहली बार खासी, जयंतिया और गारो जनजातियों के पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। राज्य सरकार ने इन खेलों के लिए 23 करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया है। इस गेम्स के लिए प्रायः सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/अरविंद/पवन
[ad_2]
Source link