Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]
चंडीगढ़, 9 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में बढ़ रही शीतलहर को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में ट्यूबवेलों के लिए बिजली सप्लाई के शेड्यूल में बदलाव किया है। सरकार के इस निर्णय से रात के समय में अपने खेतों में सिंचाई करने वाले किसानों को राहत मिलेगी।
मंगलवार को ऊर्जा विभाग ने कुल 19 सर्कलों के दो ग्रुप बनाए हैं। इनमें से करनाल, कैथल, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, सोनीपत और जींद सर्कल में बिजली प्रात:काल 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक मिलेगी। शेष सभी सर्कलों में प्रात: 10 बजे से लेकर सायं 6 बजे बिजली मिलेगी। इस निर्णय से किसानों की कठिनाई कम होगी और वे दिन के समय में अपने खेतों को सिंचित कर सकेंगे।
इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली आपूर्ति को लेकर मंगलवार को जारी किया गया शेड्यूल 31 जनवरी तक जारी रहेगा। 31 जनवरी के बाद इसकी पुन: समीक्षा की जाएगी और यदि आवश्यकता हुई तो इसे आगे भी बढ़ाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील
[ad_2]
Source link