Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

कोलकाता, 03 जनवरी (हि.स.)। एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती ”कालीघाट वाले काकू” उर्फ सुजयकृष्ण भद्र के केबिन के सामने बुधवार शाम अचानक गतिविधि देखी गयी। जोका ईएसआई अस्पताल की एंबुलेंस और केंद्रीय बल वहां पहुंच गए हैं। ईडी के अधिकारी भी एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे हैं। सुजय अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में हैं। उसके दरवाजे के सामने केंद्रीय बलों के जवान खड़े हैं। दावा है कि बुधवार रात तक, ”काकू” को ईएसआई अस्पताल ले जाया जा सकता है। वहां उनकी आवाज के नमूने की रिकार्डिंग होनी है।
भर्ती ”भ्रष्टाचार” मामले में ईडी के दो जांच अधिकारी मिथिलेश मिश्रा और मुकेश कुमार को एसएसकेएम के कार्डियोलॉजी विभाग में प्रवेश करते देखा गया।
ईडी ने कहा कि भर्ती मामले की जांच के लिए ”काकू” की आवाज के नमूने की जांच जरूरी है। कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद अब तक ऐसा नहीं किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा
[ad_2]
Source link