Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

सहरसा,06 जनवरी (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा पीएसई,डीएसई कार्यक्रम को लेकर जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
आज जिले में प्रपत्रों का संग्रहण लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया कि अब जिले द्वारा प्रपत्रों का संग्रहण का प्रतिशत लगभग 100 प्रतिशत को पार कर गया। अब सभी सहायक निर्वाचक निबंधक को निर्देश दिया गया कि समय रहते खास कर प्रपत्र 7 के संदर्भ में सभी रिकॉर्ड का संधारण कर लिया जाए ताकि भविष्य में यदि भारत निर्वाचन आयोग की टीम का दौरा हो तो हम असमंजस की स्थिति में ना रहे।वैसे भी फरवरी में भारत निर्वाचन आयोग की टीम द्वारा पटना भ्रमण का कार्यक्रम है। अतः आप सब समय रहते सारे रिकॉर्ड का संधारण ठीक से कर लें।साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिए कि अब प्रपत्रों का निष्पादन एक समस्या है। जिसका निष्पादन 12- 13 तारीख तक आवश्यक रूप आवश्यक रूप से किया जाना है।
इस संबंध में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वो नियमित मॉनिटरिंग कर समय रहते सारे प्रपत्रों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें। सारे प्रखंड विकास पदाधिकारी को सेक्टर ऑफिसर को नियुक्ति के वास्ते अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले बूथों को संबद्ध करते हुए सेक्टर का बंटवारा का रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया।ताकि सेक्टर ऑफिसर की नियुक्ति किया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
[ad_2]
Source link