Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

मुरैना, 06 जनवरी (हि.स.)। जिले की सबलगढ़ तहसील के अंतर्गत सुनहेरा नहर में शनिवार की सुबह नहर में डूबे युवक का गोताखोरों ने दोपहर को कड़ी मशक्कत के बाद के बाद निकाल लिया। युवक नदी में कैसे डूबा, इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह चंद्रभान जादौन उर्फ लाला गुर्जा हाल निवासी पीपल वाली गली सुनहरा पास ही स्थित नहर पर गया हुआ था और अचानक उसमें डूब गया। जब ग्रामीणों को पता चला तो ग्रामीणों ने अपने स्तर से प्रयास किया और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गोताखोरों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को निकाल लिया। पुलिस द्वारा मृतक का पीएम कराकर लाश परिजनों को सौंप दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश
[ad_2]
Source link