Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13

जशपुर नगर ।विकासखंड शिक्षा अधिकारी बगीचा एम.आर. यादव के द्वारा आज शा.उ.मा.वि.महाडेवडांड पहुंचकर प्राचार्य एवं शिक्षकों की बैठक आयोजित ली । बैठक में उनके द्वारा सभी शिक्षकों को कक्षा में बेहतर परिणाम हेतु कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से व्यक्तिगत चर्चा कर कक्षा बार दर संख्या एवं उपस्थिति की जानकारी शिक्षक शिक्षिकाओं के दैनिन्दनी संधारण छात्र-छात्राओं के दैनिन्दनी साधारण अच्छे बच्चों काम अच्छे बच्चों एवं कक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। संडे क्लास से अतिरिक्त कक्ष के संचालन के संबंध में चर्चा की गई उपस्थित शिक्षकों के द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन अतिरिक्त कक्ष लगातार संचालित की जा रही है 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए संडे को भी कक्षाएं लगाई जा रही है। विगत 10 वर्षों के बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों को कक्षा में हल करवाया जा रहा है दूरस्थ ग्रामों से आने वाले बच्चों के बालकों से शिक्षकों की टीम लगातार उनके ग्राम जाकर उनसे सतत् संपर्क कर बच्चों को प्रतिदिन समयानुसार स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।कक्षा नवी के छात्रों को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल का वितरण कर दिया गया है सभी छात्र-छात्राओं को पुस्तक का वितरण सत्र प्रारंभ में ही कर दिया गया है।