Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

खूंटी, 5 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को कारा सुरक्षा समिति से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी से कारा सुरक्षा को लेकर प्राप्त की। साथ ही सीसीटीवी, पेयजल, विद्युत सहित अन्य व्यवस्थाओं की वर्तमान स्थिति पर विशेष विचार-विमर्श किया।
उन्होंने कहा कि कारा सुरक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था अनिवार्य रूप से सदृढ़ होनी चाहिए। कारा में लगे सीसीटीवी कैमरे की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश भी दिए। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से समन्वय स्थापित कर प्रतिमाह सिक्योरिटी ऑडिट करने का निर्देश डीसी ने पुलिस उपाधीक्षक हेडक्वार्टर को निर्देश दिया गया। उप कारा, खूंटी को मंडल कारा में उत्क्रमित किए जाने से सुरक्षा कर्मियों के स्वीकृत पद, ड्यूटी पोस्ट और बंदी क्षमता के अनुरूप हो जाएगी, जिससे बंदियों की निगरानी और नियंत्रित करने में सुविधा होगी।
इस संबंध में अधीक्षक उप कारा, खूंटी को कारा निरीक्षणालय से पत्राचार करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त मुलाकातियों के लिए बनाई गई पंजी का उचित संधारण करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने अधिकारी से कारा की सुरक्षा सहित भोजन, पानी, शौचालय एवं साफ-सफाई के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं और कारा में कार्यरत कर्मियों और कारा सुरक्षा में तैनात पुलिस बल की उपलब्धता की भी जानकारी ली। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम को समय-समय पर कारा निरीक्षण कर जांच करने के भी निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल
[ad_2]
Source link