Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

खूंटी, 3 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बुधवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत ग्राम फुदी से हड़ाम-बड़ाम वाया बरकारगी कानाडीह मोड़ तक 12.34 करोड़ की लागत से बनने वाले पथ सुदृढ़ीकरण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया।
मौके पर अपने संबोधन में अर्जुन मुंडा ने कहा कि सड़क विकास की लाइफ लाइन होती है। इसलिए संबंधित पदाधिकारी और संवेदक गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण कराएं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए गांवों को आदर्श ग्राम बनना होगा। मौके पर प्रखंड प्रमुख छोटराय मुंडा, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, ज्योतिष भगत, जितेंद्र कश्यप सहित बड़ी संख्या में अन्य भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
[ad_2]
Source link