Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

कूचबिहार, 09 जनवरी (हि.स.)। जिले के दिनहाटा के नजीरहाट दो नंबर पंचायत अंतर्गत भारत-बांग्लादेश सीमा से मंगलवार को एक अज्ञात युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई।
स्थानीय लोगों ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा के पूर्व दिघलटारी में सड़क किनारे एक युवक का शव देखा गया। इसकी सूचना दिनहाटा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर दिनहाटा पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पाने कब्जे में लिया।
स्थानीय लोगों ने कहा कि युवक के शरीर पर चोट के निशान है। युवक शायद अंधेरे में मवेशी की तस्करी करने पहुंचा था। इस दौरान उसकी मौत हुई होगी। दिनहाटा थाने की पुलिस शव की शिनाख्त करने के साथ-साथ पूरे मामले की जांच में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा
[ad_2]