Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]
अयोध्या, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने पहले हनुमान गढ़ी में दर्शन-पूजन किया और इसके बाद श्रीराम जन्मभूमि के अस्थाई मंदिर में रामलला की आरती उतारी। योगी ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों का जायजा लिया।
अधिकारियों के मुताबिक योगी का यह दौरा पूरी तरह से प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों से जुड़ा है। वह श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। इस दौरान वह विभिन्न विकास परियोजनाओं से जुड़े कार्यों का जायजा भी लेंगे।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम जब से तय हुआ है, तब से योगी कई बार अयोध्या का दौरा कर चुके हैं, लेकिन नव वर्ष में उनका यह पहली बार अयोध्या आगमन हुआ है।
योगी इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 30 दिसंबर के कार्यक्रम के मद्देनजर दो दिवसीय दौरे पर 29 दिसंबर को अयोध्या आए थे।
हिन्दुस्थान समाचार/पवन पाण्डेय
[ad_2]
Source link