Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

कोलकाता, 08 जनवरी (हि.स.)। कोलकाता में गरिया ब्रिज के पास एक बस्ती में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना सोमवार दोपहर की है। मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंची।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस बस्ती में काफी संख्यक लोग रहते हैं। सुबह आग लगने के बाद पूरा इलाका काले धुएं से ढक गया। स्थानीय लोग अपनी जान बचाने के लिए बस्ती से बाहर आ गए। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और झोपड़ी में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन नुकसान काफी हुआ है। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि आग कैसे लगी। हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा
[ad_2]