Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

मुंबई, 04 जनवरी (हि.स.)। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) समूह की नेता सुषमा अंधारे के विरुद्ध मालेगांव पुलिस स्टेशन में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। शिवसेना शिंदे समूह के नेता अमन परदेशी ने यह मामला मालेगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया है।
शिवसेना शिंदे समूह के अमन परदेशी ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि अंधारे ने जानबूझकर हिंदुओं के पवित्र देवता श्री राम और श्री कृष्ण के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करके हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है। इसी तरह की बयानबाजी अंधारे कई बार कर चुकी हैं। इसी वजह से उन्होंने सुषमा अंधारे के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है।
सुषमा अंधारे ने इससे पहले ललित पाटिल ड्रग मामले में नासिक जिले के संरक्षक मंत्री दादा भुसे और अमन परदेशी के शामिल होने का आरोप लगाया था। उस समय दादा भुसे ने सुषमा अंधारे के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दायर किया था। अब अमन परदेशी ने सुषमा अंधारे के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत
[ad_2]
Source link