Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

चंडीगढ़, 06 जनवरी (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाकर तीन किलो से अधिक हेराइन बरामद की है। यह हेरोइन पाकिस्तान द्वारा ड्रोन की मदद से भारतीय सीमा में गिराई गई थी। आश्चर्यजनक बात यह है कि पहले जहां पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा पैकेटों की मदद से हेरोइन गिराई जाती थी वहीं आज इसे एक बैग की मदद से गिराया गया है। इस बैग पर फुटबाल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तस्वीर लगी हुई है। जिसके चलते बीएसएफ और पंजाब पुलिस की जांच नए एंगल से होगी।
बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि अमृतसर के सीमावर्ती गांव दाओके में सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन किलो 210 ग्राम हेराइन बरामद की गई है। यह हेरोइन उस बैग से बरामद हुई जिसमें फुटबाल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फोटो लगा रखी थी। बीएसएफ को हेरोइन एक पीले टेप के साथ बंधी हुई मिली। इसके साथ ही बीएसएफ को दो मोबाइल फोन और एक पैंट भी बरामद हुई है। बैग में डालकर यह सारा कुछ फेंका गया था।
बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार वर्ष 2023 में कुल 107 ड्रोन, 442.395 किलो हेरोइन पकड़ी गई थी। पाकिस्तानी तस्कर इन दिनों सीमावर्ती क्षेत्रों में पड़ रहे कोहरे का लाभ उठाकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/वीरेन्द्र
[ad_2]
Source link