Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]
नाहन, 09 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल में मंगलवार को सिरमौर के शिलाई क्षेत्र में एक बोलेरो गहरी खाई में गिर गई जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, वहीं 17 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें पोंटा साहिब अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस से मिली सूचना के अनुसार मंगलवार सुबह बोबरी बश्वा रोड पर एक बोलेरो कैम्पर गाडी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस गाड़ी में 19 लोग सवार थे जिनमे से दो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य 17 घायलों को पोंटा अस्पताल भेजा गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
यह बोलेरो कैंपर शिलाई से बशवा गांव जा रही थी कि बशवा के नजदीक अचानक खाई में जा गिरी। दुर्घटना के घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से निकाल कर शिलाई अस्पताल ले जाया गया और वहां से कुछ घायलों को पोंटा अस्पताल रेफर किया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जाँच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ जितेंद्र/सुनील /सुनील
[ad_2]
Source link