Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]



बरेली, 7 जनवरी(हि.स.)। बरेली के बॉडी बिल्डर ने गाजियाबाद में नाम रौशन कर दिया। बॉडी बिल्डिंग हेल्थ एंड फिटनेस एसोसिएशन ने बीते 6 जनवरी को गाजियाबाद में मिस्टर यूपी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आगाज़ किया था। उसमें बरेली के शानू उर्फ़ मोहम्मद कमर व दानिश ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। बॉडीबिल्डिंग समेत क्लासिक बॉडी में मोहम्मद कमर ने बाजी मारकर गाजियाबाद के लोगों का दिल जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड हासिल किया। उसके बाद मोहम्मद कमर को मिस्टर गैलेक्सी थाईलैंड में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चुना गया। हालांकि बरेली के दानिश ने भी बॉडी बिल्डिंग में पांचवां स्थान हासिल किया। बरेली बॉडी बिल्डिंग का नाम रोशन करने पर अशोक चौधरी, नदीम खान, मनमोहन सिंह तनेजा, आलम सिद्दीकी, फौजी चरण सिंह यादव, मोहम्मद आरिफ पिंटू, शेखर लाल गुप्ता, सुदेश कुमार, शरद तिवारी, मुश्ताक अली, सुमित बालाजी, तौफीक अहमद, हाजी परवेज खान आशु बालाजी, मोइनुद्दीन, अरहान अहमद, अफसार खान ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/दिलीप
[ad_2]
Source link