Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

जालौन, 28 मार्च (हि.स.)। एट थाना व कस्बा के कोंच रोड स्थित विनोद बाबू के फर्नीचर गोदाम है। बुधवार की देर रात अज्ञात कारणों के चलते गोदाम में आग लग गई। जिससे उसमें रखा सामान जलने लगा।
आग की लपटों को देख वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना दमकल टीम व थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/मोहित