Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

ग्वालियर, 09 जनवरी (हि.स.)। स्टेशन के यार्ड में रेलवे ट्रैक के पास मंगलवार को एक युुवक की ट्रेन की चपेट आने से मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। जीआरपी ने अज्ञात में मामला दर्ज कर मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरु कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार झांसी कंट्रोल से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन कि किमी नम्बर 1225/13 पर अज्ञात ट्रेन से एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर उप निरीक्षक शैलेन्द्र ठाकुर आरक्षक सुभाष कुमार के साथ मौके पर पहुंचे तो शव क्षत विक्षत हालात में था। इसी बीच जीआरपी के प्रधान आरक्षक श्याम सिंह व संंतोष कुमार शुुक्ला घटना स्थल पर पहुंचे। शव की तलाशी लेने पर मृतक की जेब से कोई भी दस्तावेज नहीं मिला। बताया जा रहा है कि मृतक का पैर क्रॉसिंग में संभवत: फंस गया होगा। फिलहाल जीआरपी ने अज्ञात में मामला दर्ज कर आस-पास रहने वाले लोगों से पूछताछ शुुरु कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश
[ad_2]
Source link