Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]










यमुनानगर, 7 जनवरी (हि.स.)। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव कोट सरकारी, भंगेड़ी, नाहर ताहरपुर में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी बहादूरपूर ने शिरकत की।
वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी बहादूरपूर ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग़रीब परिवारों के लिए आयुष्मान भारत योजना चलायी हुई है। इस योजना में हरियाणा राज्य से लगभग साढ़े 15 लाख से अधिक लोगों को परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिला है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आयुष्मान भारत योजना का विस्तार कर चिरायु हरियाणा योजना शुरू की है। जिसमें 1,80,000 रुपये तक की वार्षिक आय वाले कुल 39 लाख परिवारों को मिल रहा है। 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य कवरेज, चिरायु योजना में 1, 80,000 रुपये वार्षिक से 3 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को भी 15 सौ रुपया प्रति वर्ष के अंशदान पर इस योजना के तहत शामिल किया गया है। सरकार ने लगभग 12 लाख नए राशनकार्ड बनाए है। वर्ष 2014 से अब तक समाज कल्याण बुढ़ापा पेंशन की पेंशन को बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति माह किया गया है। परिवार पहचान पत्र के आंकड़ों की मदद से मई 2022 से आज तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की अपने आप ऑटो मोड़ में पेंशन बनी है। पोर्टल के माध्यम से किसानों के खाते में पैसे भेजे जा रहे हैं।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी द्वारा स्वामित्व योजना के तहत कई लाभ पात्रों को रजिस्ट्री वितरित की गई। विद्यार्थियों को उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। मौके पर कई लाभपात्रों की बुढ़ापा पेंशन व आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड बनाए गए। कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया व स्टॉल लगाए। इन मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग सहित भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
[ad_2]
Source link