Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]


गांधीनगर, 08 जनवरी (हि.स.)। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (वीजीजीएस) 2024 में सहभागी होने गुजरात आए जापान विदेश व्यापार संगठन (जेट्रो) के कार्यपालक उपाध्यक्ष काजुया नाकजो सान और प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ बैठक आयोजित की।
जापानी प्रतिनिधिमंडल ने इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को बताया कि जापानी कंपनियां भारत और विशेषकर गुजरात के साथ सेमीकंडक्टर क्षेत्र में कार्य शुरू करने को उत्सुक हैं और वीजीजीएस 2024 में सहभागी होने के लिए लगभग 200 कंपपियों का जापानी प्रतिनिधिमंडल गुजरात आया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जापानी कंपनियों को राज्य सरकार के उचित सहयोग का अश्वासन देते हुए जापान-गुजरात के संबंधों को अधिक प्रगाढ़ बनाने के लिए उत्सुकता दर्शाई। पटेल ने वाइब्रेंट समिट के संदर्भ में हाल ही में की गई अपनी जापान यात्रा के दौरान जेट्रो के साथ हुई बैठक के संस्मरण भी ताजा किए।
जेट्रो के प्रतिनिधियों ने कहा कि वे भारत में केवल स्थानीय बाजार में ही नहीं, बल्कि मेक इन इंडिया के माध्यम से वैश्विक बाजारों में भी निर्यात करने को तत्पर हैं। उन्होंने डीप टेक सहित नए क्षेत्रों में अवसर एक्सप्लोर करने में रुचि दिखाई। इस बैठक में मुख्य सचिव राज कुमार, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव पंकज जोशी, मुख्यमंत्री के सलाहकार एस.एस. राठौड़, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.जे. हैदर सहित वरिष्ठ सचिव उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/आकाश
[ad_2]
Source link