Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

बाराबंकी, 07 दिसम्बर (हि.स.)। यूपी एसटीएफ की लखनऊ इकाई और कुर्सी थाना पुलिस की सयुंक्त टीम ने रविवार को 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। 18 दिसंबर 2023 को टिकैतगंज कस्बे में हुई डकैती में वांछित था।
अपर पुलिस अधीक्षक सीएल सिन्हा ने बताया बीते वर्ष दिसंबर माह में टिकैतगंज कस्बे में एक बड़े व्यापारी के घर उसकी बहन को बंधक बनाकर लाखों की लूटपाट की गई थी। इसमें कुछ लुटेरे गिरफ्तार कर लिए गए और कुछ फरार थे। इन सभी की तलाश की जा रही थी। यूपी एसटीएफ की लखनऊ इकाई और कुर्सी थाना पुलिस ने एक बदमाश को किसान पथ के पास से गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त मूलरूप से लखनऊ के बीकेटी निवासी विनोद कुमार रावत उर्फ आंसू है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 1 किलो 200 ग्राम चांदी के जेवर, 1170 रुपये, तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/दीपक/सियाराम
[ad_2]
Source link