Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

प्रयागराज, 06 जनवरी (हि.स.)। आईईआरटी मेसर्स सुपर स्मेलटर कोलकाता ने कैम्पस चयन किया। शनिवार को चयनित छात्रों के परिणाम घोषित किया गया, जिसमें डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के कुल 20 छात्रों का चयन 2.70 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर किया गया।
आईईआरटी के प्रशिक्षण एवं सेवायोजन अधिकारी दावा करते हैं कि एक छात्र को तीन से पांच कम्पनियों में जॉब मिल रहा है। यहां से पढ़ने वालों का 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हो रहा है। खास बात यह है कि यहां का प्लेसमेंट मिनिमम 2.50 लाख से शुरू होता है। इससे कम ऑफर करने वाली कम्पनियों की एंट्री आईईआरटी में नहीं होता है।
संस्थान के प्रशिक्षण एवं सेवायोजन अधिकारी संजीव प्रताप सिंह ने आए हुए अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया। कैम्पस चयन प्रक्रिया की समाप्ति पर संस्थान के निदेशक डॉ विमल मिश्रा एवं परीक्षा सचिव उमाशंकर वर्मा ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। बता दें कि सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्याकान्त/आकाश
[ad_2]
Source link