Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

भागलपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। पुलिस जिला नवगछिया स्थित बाबा विशु राउत पुल के समीप रविवार अहले सुबह हुए सड़क दुघर्टना में बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। बाइक सवार में से किसी ने हेलमेट नहीं पहना था। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार होकर तीन दोस्त अपने एक अन्य दोस्त के जन्मदिन पार्टी में नवगछिया के मकनपुर चौक गए थे। जहां से लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन दोस्तों की मौके पर हीं मौत हो गई। घटना रविवार अहले सुबह 4 बजे की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतकों की पहचान सहरसा जिला के रघुनाथपुर के प्रिंस कुमार (23), नवगछिया के कदवा थाना क्षेत्र के प्रतापनगर निवासी सुकेश कुमार (20) और इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के सूरज कुमार उर्फ राहुल (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
[ad_2]
Source link