Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]








गुवाहाटी, 09 जनवरी (हि.स.)। गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से जीआरपीएफ की टीम ने भारी मात्रा में गांजा समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जीआरपीएफ प्रभारी ने मंगलवार को बताया कि गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर नियमित तलाशी के दौरान रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन नंबर 20501 तेजस एक्सप्रेस से तीन लोगों को गंजा समेत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार तस्कर के पास से बैग में भरकर रख गए नौ पैकेट गांजा बरामद किया गया है। जिसका वजन लगभग 29 किग्रा आंकी गई है। इस मामले में गांजा तस्कर राकेश दास (34, त्रिपुरा), रवीन्द्र मंडल (त्रिपुरा) और अजय कुमार (भागलपुर, बिहार) को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार तीनों आरोपित ट्रेन के जरिए अगरतला से बिहार जा रहे थे। घटना के संबंध में रेलवे पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार गांजा तस्करों से सघन पूछताछ की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/असरार/अरविंद
[ad_2]
Source link