Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]
रायपुर, 5 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (मध्यान्ह भोजन) योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 76 करोड़ 2 लाख 90 हजार रुपये की तृतीय किस्त सिंगल नोडल एजेंसी के खाते में आबंटित कर दी है।
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जिलों को जारी तृतीय किस्त में से मटेरियल कास्ट के लिए 33 करोड़ 77 लाख 31 हजार रुपये, रसोईया मानदेय 40 करोड़ 75 लाख 84 हजार रुपये और एमएमई (प्रबंधन) के लिए एक करोड़ 49 लाख 75 हजार रुपये की राशि आबंटित की गई है।
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र में कहा है कि आबंटित राशि का व्यय पी.एफ.एम.एस पोर्टल से किया जाना है। जिस मद (कम्पोनेंट) में जो राशि आबंटित है, उससे अधिक का खर्च नहीं किया जाए। इस राशि को तत्काल अनिवार्य रूप से व्यय किया जाना सुनिश्चित करें। राशि व्यय होने के पश्चात ही आगामी किस्त की राशि प्रदान की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
[ad_2]
Source link