Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

वाराणसी,03 जनवरी (हि.स.)। रेसलिंग में युवा प्रतिभाओं की खोज के लिए बाबा विश्वनाथ की नगरी में 13 जनवरी से आईपीएल की तर्ज पर प्रतियोगिता शुरू होगी।
वर्ल्ड प्रोफेशनल रेसलिंग हब एवं ‘फीट इण्डिया’ के तत्वावधान में हरहुआ स्थित काशी कृषक इण्टर कालेज में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता अलग-अलग भार वर्ग में होगी। बुधवार को नदेसर स्थित एक तारांकित होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी अन्तर राष्ट्रीय खिलाड़ी और अभिनेता संग्राम सिंह ने दी।
संग्राम सिंह ने बताया कि इस प्रतियागिता का फाइनल मैच दुबई में 24 फरवरी को होगा। पुरूष भार वर्ग में प्रतियोगिता 57 किग्रा, 65 किग्रा, 76 किग्रा में होगी। इसी तरह महिला भार वर्ग में 50 किग्रा, 57 किग्रा एवं 65 किग्रा में प्रतियोगिता होगी। तीनों भार वर्गो के अव्वल पहलवानों को 51 हजार रूपया, द्वितीय स्थान पर रहने वालों को 25 हजार रूपया,तृतीय स्थान पर रहने वाले पहलवानों को 11 हजार रूपये का नकद इनाम सहित पुरस्कार सामग्री दी जायेगी। इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में कुश्ती लड़ उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले पहलवानों को विशेष सान्त्वना पुरस्कार मिलेगा।
पहलवान संग्राम सिंह ने कहा कि कुश्ती भारत की सबसे प्राचीन एवं पारम्परिक खेल है। जो भारत के हर गांव,नगर एवं मोहल्ले में शौर्य के रूप अनादिकाल से होती चली आ रही है। कुश्ती वर्तमान समय में विलुप्त होती जा रही है। जिसे बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘युवा प्रतिभा खोज’ के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।
पहलवान ने कहा कि काशी की कुश्ती कला का अनोखा एवं गौरवशाली इतिहास है। इस विधा में तकनीकी दाव पेंच,कला की कुश्ती को काशी के पहलवानों ने भारत ही नहीं दुनिया को मार्ग दिखाया है।
संग्राम सिंह ने कहा कि व्यवस्था के अभाव में दब रही युवा प्रतिभाओं की खोज कर उनके कुशल प्रशिक्षण,उत्तम खोराक सहित उनके पहलवानी की सम्पूर्ण जिम्मेदारी वर्ल्ड प्रोफेशनल रेसलिंग हब निर्वहन करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश
[ad_2]
Source link