Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

ग्वालपारा (असम), 07 जनवरी (हि.स.)। ग्वालपाड़ा जिला के धूपधारा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत विजयपुर-बनगांव में घर के बाहर खड़ी एक बोलेरो पिकअप वाहन की चोरी होने का मामला आज सामने आया है। हुसैन अहमद के घर के सामने से बोलेरो पिकअप वाहन चोरी हो गयी।
मिली जानकारी के मुताबिक आज तड़के दो बजे वाहन के स्टार्ट होने की आवाज सुनकर वाहन मालिक बिस्तर से उठकर जब तक बाहर आता उससे पहले चोर वाहन (एएस-18सी-5943) लेकर फरार हो चुए। वाहन मालिक हुसैन अहमद ने घटना के संबंध में धुपधारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश/श्रीप्रकाश/अरविंद
[ad_2]
Source link