Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया संदेश
अब तक लाखों लोग ले चुके भारत को विकसित बनाने का संकल्प
वार्ड नम्बर 8 के तहत आजादगढ़ पहुंची विकसित संकल्प यात्रा
रोहतक, 7 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि सरकार के संसाधनों पर सबसे पहला अधिकार गरीब व्यक्ति का है। मुख्यमंत्री रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर में चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा नगर निगम के वार्ड 8 के अंतर्गत आने वाले आजादगढ़ सामुदायिक केंद्र में पहुंची। इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं लोगों के द्वार तक पहुंच रही है। इसका उद्देश्य सभी पात्र परिवारों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में 28 हजार फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की गई हैं, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार तीन सी से निजात दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है, जिसमें भ्रष्टाचार, अपराध व जाति आधारित राजनीति है। इन तीनों बीमारियों का जड़ मूल से सफाई करना होगा। इसीलिए ही उन्होंने हरियाणा में सरकार बनते ही हरियाणा एक-हरियाणवी एक का नारा दिया था।
यात्रा के माध्यम से पात्रों को मिल रहा लाभ: सांसद शर्मा
इस माैके पर सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को गरीबों के द्वार तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी हर गांव-हर वार्ड में पहुंच रही है। हर जगह विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत हो रहा है।
गरीबों को समर्पित मोदी-मनोहर सरकारः मनीष कुमार ग्रोवर
हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि सरकार हर व्यक्ति को रोटी, शिक्षा व सबके सिर पर छत की गारंटी को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गरीबी के दर्द को समझा है। मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही आह्वान किया था कि उनकी सरकार गरीबों को समर्पित होगी। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल, जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, मेयर मनमोहन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, यात्रा के संयोजक सुरेश किराड़, सूरजमल किलोई, पूर्व विधायक अनिल ठक्कर व अजय निझावन आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/सुनील
[ad_2]
Source link