Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

खूंटी, 5 जनवरी (हि.स.)। तोरपा के प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद कुमार झा और अंचलाधिकारी सच्चिदानंद वर्मा ने तोरपा मुख्य मार्ग में सड़क का अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लें अन्यथा प्रशासन जबरन अतिक्रमण हटायेगा।
बीडीओ और सीओ ने कहा कि दुकानदार स्वेच्छा से सड़क के किनारे बनी नाली के पीछे अपनी-अपनी दुकान ले जाएं। जिन दुकानदारों ने सड़क के किनारे सामान रखे हैं, वे उन्हें अविपलंब हटा लें। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन अतिक्रमण हटायेगा, तो इसके खर्च की वसूली दुकानदारों से की जायेगी। उन्होंने कहा कि आदेश नहीं मानने वाले दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन सख्ती बरतते हुए कानूनी कार्रवाई करेगा।
दूसरी ओर प्रखंड मुख्यालय में बन रहे गोदाम परिसर का स्थल और शांति नगर पथ का निरीक्षण बीडीओ और सीओ ने किया। बीडीओ कुमुद झा ने कहा कि जहां गोदाम बन रहा है, उसके पीछे शांति नगर के निवासियों को प्रखंड परिसर की चहारदीवारी से सटे रास्ते का प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होंने पथ को चौड़ा करने के लिए चहारदीवारी को तोड़ कर सुधार करने की भी बात कही।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश
[ad_2]
Source link