Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 08 जनवरी को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होने वाली ‘राष्ट्रीय पैक्स महासंगोष्ठी’ की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी सहकारिता मंत्रालय ने शनिवार को दी।
सहकारिता मंत्रालय के अनुसार इस कार्यक्रम में राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार हिस्सा लेंगे। इस दौरान प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) के अध्यक्ष, सचिव और फार्मासिस्ट, जिन्हें जन औषधि केंद्र के लिए ड्रग लाइसेंस प्राप्त हुआ है वह भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।
केंद्र सरकार ने हाल ही में पैक्स को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों के संचालन के लिए पात्र संस्था बनाया है। गत कुछ महीनों में ही 34 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 4400 से भी अधिक पैक्स/सहकारी समितियों द्वारा केंद्र सरकार के औषधि विभाग के पोर्टल पर इस पहल के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। इनमें से 2300 से अधिक समितियों को प्राथमिक अनुमोदन प्राप्त हो चुका है और 149 पैक्स/सहकारी समितियां जन औषधि केंद्रों के रूप में कार्य करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार भी हो चुकी हैं।
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां आम नागरिकों तक पहुंचाई जाती हैं, जो खुले बाज़ार की ब्रांडेड दवाइयों के मुकाबले 50-90 फीसदी तक सस्ती होती हैं। इन केंद्रों पर 2000 से अधिक प्रकार की जेनेरिक दवाइयां व लगभग 300 सर्जिकल उपकरण उचित मूल्य पर आम जनता के लिए उपलब्ध हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/पवन
[ad_2]
Source link