Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की रफ्तार एक बार फिर से डराने लगी है। भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना फिर सिर उठाने लगा है और अब काल बनकर कहर बरपा रहा है। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई है और 350 मामले से अधिक नए केस मिले हैं।
बीते 2 हफ्ते में 20 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 358 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 300 केवल केरल में ही दर्ज किए गए हैं। इसी दौरान देश में कोरोना वायरस से 6 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें कर्नाटक में 2, पंजाब में एक और केरल से 3 मौत हुई है। फिलहाल, देश में एक्टिव केसों की संख्या 2669 है। अभी तक भारत में कोविड के सब वैरिएंट JN.1 के 21 मामले दर्ज किए गए हैं।
पिछले 24 घंटों में कहां-कितने मामले सामने आए
उत्तर प्रदेश में नए कोरोना मरीजों की संख्या : 2
महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या : 10
कर्नाटक में कोरोना केस : 13
गुजरात में कोरोना केस :11