Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

फिरोजाबाद, 08 जनवरी (हि.स.)। थाना उत्तर पुलिस टीम ने अपनी ही बेटी के अपहरण की झूठी कहानी रचने वाली मां को सह अभियुक्त सहित गिरफ्तार किया है। मां ने यह योजना एक युवक को झूठा फंसाने के लिए बनाई थी।
थाना प्रभारी उत्तर कुलदीप दीक्षित पुलिस टीम के साथ सोमवार को क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी उन्होंने सूचना पर जलेसर रोड से करीब 50 मीटर पहले अपहरण की योजना में शामिल दो अभियुक्त ऐवरन यादव व बेबी को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्ता बेबी ने 02 जनवरी को थाना उत्तर पर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में किशन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान संज्ञान में आया कि बेबी ने अपनी ही पुत्री को अभियुक्त हिमाचल व ऐवरन के सहयोग से अगवा करवा कर झूठा मुकदमा किशन के विरुद्ध पंजीकृत कराया है। उन्होंने बताया कि इसके बाद अभियुक्त हिमाचल को दो दिन पूर्व पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था। उसने पूछताछ में स्वयं एव एवरन यादव तथा बेबी द्वारा मिलकर नाबालिग के अपहरण की योजना बनाकर किशन को झूठे आरोप में फंसाया था। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा है।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/दिलीप
[ad_2]
Source link