Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

छतरपुर, 10 मार्च (हि.स.)। शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शासकीय शिक्षक संगठन ने रविवार को गांधी आश्रम में एक बैठक आयोजित की। बैठक में सर्विस बुक के प्रमाणीकरण के बदले ढाई हजार से लेकर 5000 रुपये तक वसूले जाने की चर्चा हुई। शिक्षकों की न तो क्रमोन्नति लगी और न ही पदोन्नति पर शासन प्रशासन द्वारा ध्यान दिया जा रहा है। विभिन्न मुद्दों को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर उनसे शिक्षकों की समस्याओं का तुरंत हल निकालने का अनुरोध किया जाएगा।
संगठन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि जिले में सिर्फ सहायक अध्यापकों के पदोन्नति के आदेश जारी हुए हैं। न तो अध्यापकों के आदेश जारी हुए और ना ही उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं माध्यमिक शिक्षकों के आदेश भी जारी नहीं किए गए हैं। शासन प्रशासन की कार्य प्रणाली के प्रति कर्मचारियों में आक्रोश है। सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी को विभिन्न बिंदुओं को हल करने का ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में मुफीद खान को संभागीय उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया। वही प्रमोद दुबे को नौगांव ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनुराग खरीद विभूति सिरोठिया, खुर्शीद अहमद खान, हरुन तिर्की, शंकर लाल भुर्जी, सोना भुर्जी,भोला पाल, विनोद शर्मा, राधा ताम्रकार, प्रवीण पाठक, मोहम्मद शिफायत, संतान सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
जिला शिक्षाधिकारी एमके कौटार्य का कहना है कि सर्विस बुक के प्रमाणीकरण के बदले ढाई हजार से लेकर 5000 रुपये तक वसूले जाने की कोई लिखित सूचना या शिकायत नहीं आई हैं। तत्थ्यात्मक पहलु मेरे संज्ञान में आएंगे तो नियमानुसार कार्यवाही करूंगा।उच्च पदस्थ अधिकारियों द्वारा जो दिशा-निदेZश दिए जाते हैं उनके अनुरूप कार्यवाही होती है चाहे वह क्रमोन्नति की हो चाहे अन्य कोई भी शिक्षकों के हित के आदेश हाें सुचारू रूप से संपादित होते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश