Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

जयपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमंत्रण अभियान के तहत अक्षत कलश यात्राओं का दौर जारी है। घर-घर जाकर निमंत्रण व 22 जनवरी को दीपावली मनाने का आग्रह किया जा रहा है।
अभियान के तहत जयपुर में गुरुवार को विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति की ओर से विवेकानंद प्रखंड जगतपुरा में कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा प्राचीन शिव मंदिर से शुरू होकर टीबा के हनुमान मंदिर तक निकाली गई। जगह-जगह समाज के लोगों द्वारा पुष्पवर्षा की गई। विश्व हिंदू परिषद् से प्रांत उपाध्यक्ष सुभद्र पापड़ीवाल, प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख सुलभ शुक्ला, मालवीय जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, बजरंग दल जिला संयोजक पंकज कुमावत समेत प्रखंड के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संयोजिका जयमाला ने बताया कि मातृशक्ति कलश यात्रा में काफी उत्साह देखने को मिला। बच्चे, युवा एवं बुजुर्ग सभी पीले चावल वितरण करने के लिए अपने अपने कॉलोनी में घर घर जनसंपर्क कर निमंत्रण दे रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/ईश्वर
[ad_2]
Source link