Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]
मंदसौर, 3 जनवरी (हि.स.)। बस और ट्रक ड्राइवर की हड़ताल खत्म होने से आमजन ने राहत की सांस ली है। बुधवार को जिले के नेहरू बस स्टैंड और महाराणा प्रताप बस स्टैंड से यात्री बसों का संचालन शुरू हो गया है। इसके साथ ही टेंपो-टैक्सी यूनियन ने भी अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। जिससे शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा सुचारु रूप से शुरू हो गई है।
हड़ताल समाप्ति की खबर मिलते ही पेट्रोल पंप पर लगी कतार भी देखने को नहीं मिली। गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रांसपोर्ट यूनियन, बस यूनियन, टेम्पो-टैक्सी यूनियन सहित तमाम ड्राइवर संगठन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे। इससे पेट्रोल डीजल , सब्जियों सहित अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं की किल्लत आने लगी थी।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया
[ad_2]
Source link