Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

मुंबई,05 जनवरी (हि.स.)।वसई के माणिकपुर पुलिस स्टेशन की क्राइम डिटेक्शन टीम ने मात्र 48 घंटे में 3 अपरहण की गई लड़कियों को ढूंढकर अपराध का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की,यह कार्रवाई डीसीपी पौर्णिमा चौगुले श्रींगी व एसीपी पद्मजा बढे के।मार्गदर्शन मे माणिकपुर थाने के सीनियर पीआई राजु माने,क्राइम पीआई मिलिंद साबले व ऋषिकेश पवल(पी.आई प्रशासन) के नेतृत्व में क्राइम डिटेक्शन के पु.उ.नि.सनिल पाटील व पु.उ.नि. रोहिणी डोके की टीम ने की है।यह जानकारी के पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को दी है।पुलिस ने बताया है कि,माणिकपुर पुलिस स्टेशन की सीमा अंतर्गत 3 जनवरी 2024 समय 00:30 बजे से 5;00 बजे के दरम्यान,वेलकनी हाउस,चुलणा गांव, तालाब रोड,वसई पश्चिम में तीन पीड़ित लड़कियों को उनकी अज्ञानता का फायदा उठाकर कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया।इस संबंध में शिकायतकर्ता सँन्ड्रा बेरनाथ डिसा (38) ने माणिकपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।मामले में पुलिस ने धारा 363 के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गई थी। मानिकपुर पुलिस की 3 टीमों का गठन कर अपहरण बालिकाओं की तलाश हेतु अलग-अलग दिशाओं में रवाना किया गया।इस बीच,मानिकपुर क्राइम डिटेक्शन के अधिकारियों और कर्मचारी ने अपराध स्थल का दौरा किया और घटनास्थल पर प्राप्त जानकारी के आधार पर लगभग 200 स्थानों के सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। तीन अपहरण लड़कियों को दो लड़के के साथ वसई रेलवे स्टेशन से लोकल ट्रेन से दादर,बोरीवली,नालासोपारा और नालासोपारा पूर्व से रिक्शा से वसई फाटा उतरकर रानशेतपाडा, पेल्हार जाते देखा गया।तभी वसई फाटा के रनशेतपाड़ा इलाके में सीसीटीवी कैमरों की मदद से और स्थानीय नागरिकों की मदद से क्राइम डिटेक्शन टीम को तुंगारेश्वर के पहाड़ों में रहने वाली अपहरण लड़कियों के बारे में गोपनीय जानकारी मिली। इसके बाद 3 अपहरण लड़कियों को बरामद कर उनके माता-पिता को सौंप दिया गया है।
हिंदुस्थान समाचार/योगेंद्र
[ad_2]
Source link