Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

जींद के गोपाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में तीन दिन के कार्यक्रमों में भाग लेंगे भागवत
रामायण के सात खंडों पर आधारित श्री राम मंडपम में भागवत ने किया दीप प्रज्ज्वलित
जींद, 12 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने शुक्रवार को जींद में सरसंघचालक डा. मोहन भागवत ने रामायण के सात खंडों पर आधारित श्री राम मंडपम में दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद चित्रकला कार्यशाला का अवलोकन भी किया।
सरसंघचालक मोहन भागवत यहां भिवानी रोड स्थित गोपाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हो रहे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तीन दिन के प्रवास पर रहेंगे। शुक्रवार को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच सरसंघचालक मोहन भागवत को गोपाल स्कूल तक सड़क मार्ग से लाया गया। डॉ भागवत के तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं। डा. भागवत ने रामायण के सात खंडों पर आधारित श्री राम मंडपम में दीप प्रज्ज्वलित किया और चित्रकला कार्यशाला का अवलोकन भी किया। डा. मोहन भागवत ने बाल खंड में राम तिलक पर तूलिका से रंग लगा कर चित्रकला कार्यशाला की विधिवत शुरुआत की। इस दौरान उनके साथ क्षेत्र संघचालक सीताराम व्यास, प्रांत संघचालक पवन जिंदल भी भी थे।चित्रकला कार्यशाला के बाद सरसंघचालक डाॅ. भागवत ने संघ की प्रांत कार्यकारिणी की बैठक ली। डाॅ. भागवत 14 जनवरी तक जींद के गोपाल विद्या मंदिर में आयोजित हरियाणा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और संघ के कार्यों की समीक्षा करेंगे।
गोपाल स्कूल में आयोजित चित्रकला कार्यशाला में प्रदेशभर से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त चित्रकारों ने अपनी तूलिका से संपूर्ण रामायण को कैनवास पर प्रदर्शित किया। इस कार्यशाला का आयोजन हरियाणा कला परिषद एवं संस्कार भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। चित्रकला कार्यशाला में शैलेंद्र, प्रदीप कुमार, दीपक कौशिक, हिमांशु, नितिन, राजवीर, अमित कुमार, नवीन मरीचि, सुमित कुमार, मोहित बब्बर, डा. राहुल राठौर, डा. आदेश खैरीवाल, विजेंद्र रोहिल्ला, विकास रोहिल्ला, राजकुमार, स्वागत राम, दुर्गेश कुमार, हिमांशु, गगन नवीन कुमार, रामप्रसाद ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/सुनील
[ad_2]